scorecardresearch
 
Advertisement

Kyun Rishton Mein Katti Batti: शुभ्रा के दोनों बच्चे टारगेट पर, समायरा ने चली कौन-सी चाल, देखें

Kyun Rishton Mein Katti Batti: शुभ्रा के दोनों बच्चे टारगेट पर, समायरा ने चली कौन-सी चाल, देखें

जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे समायरा ने शुभ्रा के खिलाफ अपनी अगली चाल चल दी है. इस बार समायरा के टारगेट पर शुभ्रा के दोनों बच्चे हैं. क्योंकि वो उन बच्चों को अपने कब्जे में करने के लिए कुछ भी करेगी. फिलहाल तो घर में जमकर ड्रामा चल रहा है. आपकों बता दें कि क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में नेहा मर्दा, सिद्धान्त और यश सिन्हा मुख्य किरदार में हैं. इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.

Advertisement
Advertisement