scorecardresearch
 
Advertisement

Mawra की होगी Sanam Teri Kasam 2 में वापसी? सलमान खान की कास्ट‍िंग पर क्यों हो रही कंट्रोवर्सी

Mawra की होगी Sanam Teri Kasam 2 में वापसी? सलमान खान की कास्ट‍िंग पर क्यों हो रही कंट्रोवर्सी

सनम तेरी कसम के 9 साल बाद री रिलीज होने के बाद से फ‍िल्म चर्चा में है. फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू, राध‍िका राव ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कब सनम तेरी कसम का दूसरा पार्ट आएगा. पहली फिल्म में क्या गलती हुई? अब मावरा की जोड़ी फ‍िर से हर्षवर्धन के साथ बनेगी या नहीं. इसका जवाब भी विनय और राध‍िका ने दिया. फिल्म के राइट्स को लेकर और सलमान खान की कास्ट‍िंग को लेकर कंट्रोवर्सी भी हो गई है. ऐसे में सच क्या है खुद ज‍ानिए इस खूबसूरत मूवी को बनाने वालों से.

Advertisement
Advertisement