टीवी न्यूज जर्नलिस्ट, एंकर और बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा पहुंचीं मुंबई जहां उन्होंने आजतक और सास, बहु और बेटियां की टीम के साथ खूब मस्ती की. शेफाली दिल्ली की रहने वाली हैं और मुंबई सिर्फ काम से ही आती हैं और शहर घूम नहीं पाती लेकिन इस बार न सिर्फ उन्होंने मुंबई दर्शन किया बल्कि समंदर किनारे खूब मस्ती की, भुट्टा खाया और जमकर डांस भी किया. देखें वीडियो.