बॉलीवुड इंड्स्ट्री की ग्लैमरस डॉल शिल्पा शेट्टी अपने हर लुक्स से फैंस को इंस्पायर करती हैं. शिल्पा का फैशन सेंस, उनके स्टाइलिश आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है. शिल्पा अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को खास मेकओवर दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. Shilpa Shetty ने हाल ही में अपने Social Media Account पर एक Video Share किया है. Video में Shilpa Shetty Gym में नज़र आ रही हैं लेकिन Workout शुरू करने से पहले Shilpa Shetty अपना New Hairstyle Flaunt करते हुए दिखाई दे रही हैं. Video में आप देख सकते हैं कि Shilpa Shetty ने अपने सिर के पीछे के निचले हिस्से को मुंडवा लिया है.