टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला की महज 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. सिद्धार्थ ऐसे व्यक्ति थे जो फिटनेस को लेकर खास ध्यान रखते थे. इतने कम उम्र में सिद्धार्थ का जाना सबको चौंका गया. सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे चुस्त-दुरुस्त एक्टर्स में शुमार किया जाता था. सिद्धार्थ घंटों एक्सरसाइज के अलावा कितनी हेल्दी जीवनशैली फॉलो करते रहे होंगे. इसके बावजूद उनके दिल ने धोखा दे दिया. जाने-माने सर्जन और मेदांता के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन ने कम उम्र में हार्ट अटैक के खतरे को लेकर आज तक से विशेष बातचीत की है. देखें वीडियो.