बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दु:ख जताया है. सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा- बहुत जल्दी चला गए सिद्धार्थ. सलमान खान ने परिवार के प्रति संवेदना भी जताई. दरअसल, सिद्धार्थ की आज यानि गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. वो महज 40 वर्ष के थे. और सफलता के चरम पर थे. सिद्धार्थ के मौत से हर कोई शॉक है. एक्टर से लेकर फैंस तक स्तब्ध हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता भी रह चुके हैं. देखें वीडियो.