scorecardresearch
 
Advertisement

ऑटोवाले को बचाने कारवाले से भ‍िड़ गए थे स‍िद्धार्थ, Raju Srivastav ने शेयर क‍िया वाकया

ऑटोवाले को बचाने कारवाले से भ‍िड़ गए थे स‍िद्धार्थ, Raju Srivastav ने शेयर क‍िया वाकया

सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके आज हर कोई इमोशनल हो जा रहा है. आज सुबह उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ के परिवार वाले, उन्हें दोस्त और करीबी सभी उन्हें याद कर रहे हैं. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने टीवी शो के दौरान सिद्धार्थ को याद किया औऱ एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला ऑटोवाले को बचाने कारवाले से भ‍िड़ गए थे. उन्होंने कहा कि उनसे जब कभी भी मुलाकात हुई वो फिटनेस को लेकर कहते थे, दौड़ा करिए. देखें और क्या बोले राजू श्रीवास्तव .

Advertisement
Advertisement