सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके आज हर कोई इमोशनल हो जा रहा है. आज सुबह उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ के परिवार वाले, उन्हें दोस्त और करीबी सभी उन्हें याद कर रहे हैं. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट जसलीन मथारु ने टीवी शो के दौरान सिद्धार्थ को याद किया और बताया कि वो बहुत ही सभ्य इंसान थे. जसलीन ने सिद्धार्थ के साथ अपना वो समय याद किया जो उन्होंने एक टीवी शो के दौरान साथ में गुजारा. जसलीन ने बताया कि सिद्धार्थ किसी तरह के कोई स्ट्रेस में नहीं थे. देखें और क्या बोलीं जसलीन मथारु.