टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया. सिद्धार्थ महज 40 साल के थे. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम था. कई सीरियलों में काम करने के बाद सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर बने. सिर्फ सिद्धार्थ के फैंस ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही इस समय सदमे में है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट समीर सोनी ने भी सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त किया और आजतक से खास बातचीत में कई बातें बतायीं, देखें वीडियो.