हिंदी टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. हार्ट अटैक ने उनकी 40 साल की उम्र में जान ले ली. बताया जा रहा है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला दम तोड़ चुके थे. सिद्धार्थ को उनके जीजा मृत हालत में अस्पताल में लाए थे. मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं थे. सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर जांच के लिए पुलिस की एक टीम मौजूद है. अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिवार ने भी अभी तक एक्टर के निधन पर कोई सवाल खड़े नहीं किए हैं. फैमिली और पुलिस दोनों ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.