सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने छोटे परदे पर जो किरदार निभाए हैं, जिस तरह की अदाकारी की है, उसके चलते वो सदियों तक अपने चाहने वालों के दिलों में धड़कते रहेंगे. कौन भूलेगा सीजन-13 के बिग बॉस के विजेता को. कौन भूल पाएगा बालिका वधू में शिव-आनंदी की उस जोड़ी को. करीब 13 साल के अपने करियर में सिद्धार्थ शुक्ला ने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया. 2008 में सोनी टीवी के शो बाबुल का आंगन छूटे ना से सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस रिपोर्ट में देखिए सिद्धार्थ शुक्ला के 13 साल के सफर की झलक.