गुरुवार को टीवी-सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई जब ये खबर सामने आई की सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. सिद्धार्थ टीवी के मशहूर अभिनेता थे. जिन्होंने अपने अभिनय के बदौलत ये मुकाम हासिल किया. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता भी बने. सिद्धार्थ की निधन को लेकर स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आज तक से विशेष बातचीत की. राजू ने कहा- वो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह बनना चाहते थे. जो खुद के दम पर इतने बड़े स्टार बने. वो स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सचेत रहते थे और दूसरों को भी सचेत करते थे. देखें वीडियो.