scorecardresearch
 
Advertisement

तेज बारिश के बावजूद शमशान घाट के बाहर भीड़, Sidharth के आखिरी दर्शन के लिए दीवार पर चढ़े फैन्स

तेज बारिश के बावजूद शमशान घाट के बाहर भीड़, Sidharth के आखिरी दर्शन के लिए दीवार पर चढ़े फैन्स

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तैयारियां मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में लगभग पूरी हो चुकीं हैं. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा. आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम था. टीवी सीरियल बालिका बधू से सिद्धार्थ को पहचना मिली थी. कई सीरियलों में अपनी अदाकारी का परचम लहराने के बाद बिग बॉस 13 के भी विनर बने. ओशिवारा शमशान घाट पर इस समय भारी भीड़ है और बारिश के बीच फैन्स आखिरी दर्शन के लिए डटे हैं. देखिए ये Video.

Popular TV actor and Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla will be cremated at Mumbai's Oshiwara crematorium soon. Sidharth Shukla passed away on September 2 after suffering a heart attack. Despite heavy rain, scores of fans gathered outside the crematorium to pay their last respects. Watch the video.

Advertisement
Advertisement