scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla को अंतिम विदाई, देखें कौन-कौन से सितारे पहुंचे एक्टर के घर

Sidharth Shukla को अंतिम विदाई, देखें कौन-कौन से सितारे पहुंचे एक्टर के घर

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. सिद्धार्थ की गुरुवार को 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद फैंस का एक्टर के घर के बाहर तांता लगा हुआ है. फैंस शोक में डूब गए हैं. तो कई बॉलीवड के सेलिब्रिटी, टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता और सिद्धार्थ के करीबियों के उनके घर पुहंचने का सिलसिला गरुवार शाम से हीं जारी है. बॉलीवड से वरुण धवन और राजकुमार राव उनके घर पहुंचे. तो टीवी जगत से रशमी देशाई और विकास गुप्ता उनके परिजनों का दुख साझा करने आए. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement