scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla का अंतिम सफर, बेसुध दिखीं Shehnaaz Gill, Sidnaaz के Fans Emotional!

Sidharth Shukla का अंतिम सफर, बेसुध दिखीं Shehnaaz Gill, Sidnaaz के Fans Emotional!

सिद्धार्थ शुक्ला अपने आखिरी सफर पर. ओशिवारा श्मशान में अंतिम संस्कार. अस्पताल से सिद्धार्थ के शरीर को शमशान घाट लाया गया. इस दौरान उनकी करीबी दोस्त शहनाज गील बेसुध दिखीं. शहनाज अपने दोस्त सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. शहनाज का हालात देख किसी को भी रोनो आ जाएगा. शहनाज खुद को संभाल नहीं पा रही थी. और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. सिद्धार्थ के मौत से शहनाज सदमें में नजर आ रही हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement