रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. हनी सिंह ने अपनी इस सक्सेस के बारे में बात की. उन्होंने सबसे बड़ा राज खोला कि कौन हैं कपिल त्यागी, जिन्हें वो अपने मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा मानते हैं. उनका गाना मेनियक भोजपुरी लिरिक्स की वजह से तारीफें पा रहा है , उसकी सिंगर को रैपर ने स्टार बना दिया है. सड़कों पर गाने वाली वो सिंगर कैसे उनसे मिली? ये सारे राज हनी सिंह ने खोले. साथ ही ये भी बता गए कि राजनीति में उनकी दिलचस्पी है या नहीं. जरूर सुनिए रैप गानों की दुनिया के बादशाह हनी सिंह से खास मुलाकात.