scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: फ‍िल्म 'आदिपुरुष' में क‍िया गया क्रिएटिव फ्रीडम का दुरुपयोग? देखें व‍िश्लेषण

Sudhir Chaudhary Show: फ‍िल्म 'आदिपुरुष' में क‍िया गया क्रिएटिव फ्रीडम का दुरुपयोग? देखें व‍िश्लेषण

फ‍िल्म 'आदिपुरुष' विवादों में घिरी हुई है. ''आदिपुरुष'' का अर्थ होता है, परमेश्वर जिसने सम्पूर्ण सृष्टि की रचना की है. क्योंकि ये फिल्म रामायण यानी राम के जीवन पर आधारित है, इसलिए इसका नाम आदिपुरुष रखा गया है. अब विवाद इस बात को लेकर है कि इस फिल्म में भगवान राम, रावण और हनुमानजी को सही रूप में चित्रित नहीं किया गया और आरोप है कि फिल्म बनाने वाली टीम ने Creative Freedom का इतना ज्यादा दुरुपयोग किया कि इस फिल्म का टीज़र देख कर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि ये फिल्म या इस फिल्म में दिखाए गए किरदार रामायण से हैं. बल्कि ऐसा लगता है कि इस फिल्म में मुगल शासकों को दिखाया गया है. देखें इस पर विश्लेषण.

Advertisement
Advertisement