Sudhir Chaudhary Show: कुछ समय पहले तक दक्षिण भारत की फिल्मों को भारतीय सिनेमा में 'फ्लॉवर' समझा जाता था. दर्शकों के मन में इनका स्थान दूसरे नंबर पर था लेकिन अब वक़्त बदल गया है और साउथ की फिल्में अब 'फायर' बन चुकी है. बाहुबली से KGF तक और पुष्पा से RRR तक ये सभी फिल्में दक्षिण भारत के पांच राज्यों से निकलकर पूरे देश में अपने दर्शक और बिजनेस दोनों बढ़ा चुकी हैं. इस बात को एक उदाहरण से समझिये कि 2020-21 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली TOP 10 फिल्मों में 6 फिल्में साउथ की थीं और इसमें भी 4... तेलगु की थीं. हिंदी फिल्मों के मुकाबले साउथ की फिल्मों ने तीन गुना ज़्यादा कमाई की है. अब तक इन फिल्मों को पांच राज्यों के 4 हज़ार 441 स्क्रीन पर रिलीज किया जा जाता था लकिन अब ये देश भर में 9 हज़ार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होती हैं. आजतक के नए शो 'Black and White' पर सुधीर चौधरी के साथ देखें का साउथ की फिल्मों का विश्लेषण.