scorecardresearch
 
Advertisement

तांडव विवाद: UP Police की टीम Mumbai रवाना, देखें क्या बोले Makers

तांडव विवाद: UP Police की टीम Mumbai रवाना, देखें क्या बोले Makers

अमेजन प्राइम के वेब सीरीज तांडव को सियासत जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. लखनऊ के हजरतगंज थाने के चार पुलिसकर्मी मुंबई जा रहे हैं. वहीं, तांडव को लेकर मचे हंगामे के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर का माफी से जुड़ा एक लेटर सामने आया है. उन्होंने लेटर ट्वीट किया है. ट्वीट किए गए लेटर के मुताबिक, तांडव के ऑफिशियल कास्ट एंड क्रू की ओर से कहा गया है कि हम किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते थे. वेब सीरीज में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. अगर किसी की भावना आहत हुई है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A four member team of the Uttar Pradesh police has left for Mumbai to interrogate members of Amazon Prime Web Series Tandav, over an FIR filed against the series for hurting Hindu sentiments. Tandav, starring Saif Ali Khan, Dimple Kapadia and Mohammed Zeeshan Ayyub, is facing flak from BJP leaders who have criticised it for hurting religious sentiments. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement