एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी कान्स 2024 में अपीयरेंस के बाद छा गई हैं. इस खास मुलाकात में तारक मेहता फेम दीप्ति ने उन सवालों का जवाब दिया जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. कान्स में कैसे पहुंचते हैं? वहां पर पहने जाने वाले महंगे शानदार कपड़ों का इवेंट के बाद क्या करते हैं? ये सारे राज दीप्ति ने खोले. जल्द पेरिस फैशन वीक में जाने की कैसी तैयारी है. देखें खास इंटरव्यू.