लता मंगेशकर की याद में आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में सिंगर सोना मोहपात्रा ने शिरकत की. सोना ने यहां लता दीदी के सुपरहिट गानों को गुनगुनाया. सोना ने बताया कैसे लता दीदी की लीगेसी को हमें संजोकर रखना चाहिए. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि बचपन में उन्हें उनकी मोटी आवाज की वजह से लता जी के गाने ना गाने को कहा गया था. सोना मोहपात्रा ने एक जरूरी मुद्दा उठाया. उन्होंने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर से सभी गानों को आर्काइव करने की अपील की. उनकी लीगेसी को संभाल कर रखने की बात कही. देखिए.