तुनिशा केस में आरोपी शीजान की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. तुनिशा के वकील ने बताया कि कैसे इस केस की जांच आगे बढ़ रही हं. बता दें कि एक्टर शीजान खान को तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तुनिशा के घरवाले भी शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देखें.