scorecardresearch
 
Advertisement

Teri Meri Ikk Jindri: अवनीत के अवतार में Actress Alisha Panwar, ऐसे बनीं साइको लवर

Teri Meri Ikk Jindri: अवनीत के अवतार में Actress Alisha Panwar, ऐसे बनीं साइको लवर

तेरी मेरी इक जिंदरी (Teri Meri Ikk Jindri)में जब से अलीशा पंवार(Aalisha Panwar)जोगी की जिंदगी में वापस आईं हैं, तब से कहानी दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. लेकिन अलीशा पंवार कैसे बनी सुपर-डुपर साइको लवर, इसे सास बहु और बेटियां के कैमरों ने कैद किया है. कैसे करते हैं मेकअप और किन-किन बातों का रखना होता है ख्याल,अलीशा पंवार ने बताया. आपको बता दें कि अवनीत की मंशा जोगी और माही की शादी को बर्बाद करने की है. पति-पत्नी के बीच मतभेद पैदा करने के लिए वह आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाएगी.

Advertisement
Advertisement