scorecardresearch
 
Advertisement

YRKKH: इंडिया आने की तैयारी में है करण, एक डील बनी परेशानी की वजह

YRKKH: इंडिया आने की तैयारी में है करण, एक डील बनी परेशानी की वजह

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. गुजरते वक्त के साथ इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं और अब जल्द ही शो में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जारी कहानी के अनुसार कार्तिक लंदन से इंडिया जाने की तैयारी में है, लेकिन इंडिया जाने से पहले कार्तिक को कई सारे काम पूरे करने हैं और उसका सबसे बड़ा काम ये है कि उसे एक डील करनी है. जिससे गोयनका परिवार की सारी मुश्किलें दूर हो जाएगी. आप देखेंगे कि कार्तिक किसी से वीडियो कॅाल से बात करता है, इस दौरान कॅाफी से उसके हाथ भी जल जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक इंडिया आकर घरवालों से रिश्ते कैसे सुधारता है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement