यो यो हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर दिल्ली में सुपरहिट रहा. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हजारों फैंस जुटे. हनी सिंह ने अपने हिट गानों से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. मुंबई और लखनऊ के बाद दिल्ली में भी शो हाउसफुल रहा. हनी सिंह के माता-पिता भी शो में मौजूद थे. अब टूर का अगला पड़ाव 8 मार्च को इंदौर में होगा.