scorecardresearch
 
Advertisement

Zee Comedy Factory का मंच तैयार, देखें महफ‍िल लूटने आ रहा है कौन

Zee Comedy Factory का मंच तैयार, देखें महफ‍िल लूटने आ रहा है कौन

जी टीवी का रियलिटी शो, जी कॉमेडी फैक्टरी का मंच दर्शकों के लिए सज चुका है. इस अनोखे कॉमेडी शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, पुनीत जे. पाठक, आदित्य नारायण, तेजस्वी प्रकाश, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, चित्रांशी रावत और दिव्यांश द्विवेदी जैसे देश के टॉप कॉमेडियन्स और आर्टिस्ट्स के साथ-साथ हाजिरजवाबी में माहिर और बेहद मजाकिया कोरियोग्राफर एवं फिल्ममेकर फराह खान 'लॉफिंग बुद्धा' के रूप में होंगी, जिससे यह शो हंसी का हंगामा बन जाएगा. फिलहाल तो शो में कोरोना वारियर्स पहुंचे है, जो खबू एंटरटेन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement