सलमान खान की लाडली छोटी बहन अर्पिता, आयुष शर्मा के साथ सात फेरे लेकर हमेशा हमेशा के लिए अपने पिया की हो गई. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शाही शादी के बाद जश्न का सिलसिला मुंबई में भी जारी रहा. 21 तारीख को मुंबई के ताज लैंड्सएंड होटल में अर्पिता और आयुष की शादी का धमाकेदार रिसेप्शन हुआ.
और ये है परफेक्ट पिक्चर. एक तरफ सजना का सहारा और दूसरी तरफ भैया का.
शाहरुख मेहंदी में पहुंचे थे तो रिसेप्शन कैसे मिस करते. दोनों खान पुराने दोस्तों की तरह गलबहियां करते नजर आए.
पार्टी में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ पहुंचे. दिलीप कुमार की आगवानी करने खुद सलमान के पिता सलीम खान मौजूद थे.
सोनाक्षी ने ट्वीट करके अर्पिता और आयुष को हैप्पी मैरिड लाइफ शुभकामनाएं दी और लिखा कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती. दुल्हन के भाई सलमान खान आपको भी बधाई.
सलमान और जैकलीन एक दूसरे के गले मिले. जैकलीन इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थी.
एली अवराम ग्रीन कलर की साड़ी में खूबसूरत दिख रही थीं.
अनिल कपूर और सलमान खान कैमरे के सामने पोज देते नजर आए.
प्रेम चोपड़ा. नाम तो सुना होगा.
अर्पिता ऑफ ह्वाइट लहंगे में नजर आईं. दूल्हे आयुष ने ब्लैक सूट पहना था.
अर्पिता और आयुष तीनों खान भाई के साथ पोज देते हुए.
और ये रही फैमिली फोटो. पूरा खान परिवार, भैया भाभी, भतीजे सब.
भाई-बहन पोज: जोया अख्तर और फरहान अख्तर भी पार्टी में पहुंचे.
सलमान की भाभी मलाइका अरोड़ा खान इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.