हाल ही में कटरीना कैफ मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में सलमान खान की बहन अलवीरा खान के साथ नजर आईं.
लॉन्च इवेंट पर कटरीना स्टाइलिश लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उनकी ब्लैक बेल्ट और ब्लैक पंप शूज उनकी ड्रेस पर खूब जंच रहे थे.
रणबीर कपूर मुंबई में अपने फुटबॉल क्लब की ऑफिशियल जर्सी के लॉन्च पर नजर आए. रणबीर बहुत सलीके से अपनी बिजनेस लाइफ और एक्टिंग करियर के बीच
तालमेल बैठाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग पूरी की है.
ऑडियंस के बीच पॉपुलर रणबीर कपूर मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल क्लब के को-ओनर हैं. इवेंट के दौरान उन्होंने ऑडियंस के सामने अपने फुटबॉल स्किल्स भी दिखाए.
मुंबई में ही एक जिम लॉन्च के दौरान अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान ने कैमरे के सामने पोज दिए.
कटरीना कैफ ने प्रिंटेड फ्लेयर्ड शॉर्ट ड्रेस में पोज दिए. कटरीना लीड रोल में 28 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म 'फैंटम' में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी.
सैफ अली खान, जो आने वाली फिल्म 'फैंटम' में लीड रोल कर रहे हैं, मुंबई के महबूब स्टूडियो में नजर आए.
डीनो मोरया और मंदाना करीमी ने मुंबई के केसी कॉलेज का फेस्टिवल अटेंड किया.
फिटेनस प्रोफेशनल यास्मीन कराचीवाला और जीना ढल्ला द्वारा किताब 'स्कल्प्ट एंड शेव: द पिलेट्स वे' के लॉन्च पर आलिया और कटरीना साथ नजर आए.
इस कार्यक्रम में ही आलिया ने इच्छा जताई थी कि वह भी अभिनेत्री कटरीना कैफ की तरह स्टाइलिश, अलग और फिट दिखना चाहती हैं.