सेल्फी से लेकर फिल्मों के सेट्स तक बॉलीवुड सितारे इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की झलक अक्सर शेयर करते रहते हैं. देखिए क्या रहा खास इस हफ्ते....
सोनम कपूर और इमरान खान को
'आई हेट लव स्टोरीज' में साथ काम किए हुए 5 साल हो चुके हैं. लेकिन दोनों स्टार्स एक ऐड फिल्म के शूट के दौरान दोबारा मिले. सोनम जिस समय फोटो-शूट में बिजी थे, उस समय इमरान ने उन्हें सरप्राइज विजिट दी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल न्यूजीलैंड के टूरिज्म एम्बेसडर बनकर काफी एक्साइटेड हैं. सिद्धार्थ ने अपनी एक चौंका देने वाली फोटो शेयर की जिसमें वो ऑक्लैंडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर
खड़े हैं. उन्होंने लिखा, 'ऑक्लैंडा की स्काई टॉवर पर चहलकदमी करते हुए.'
अनुष्का शर्मा फिलहाल करन जौहर की आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में विएना में बिजी हैं. हाल ही में यूरोप में अपने ट्रेन के सफर को लेकर वो काफी उत्साहित थीं.
उन्होंने अपना 'थ्रिलिंग मूमेंट' इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा 'इंसब्रक से विएना तक ट्रेन से ट्रैवल कर रही हूं. जैसा कि आप देख सकते हैं... थ्रिल्ड'!!
वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के सेट से को-एक्टर वरुण शर्मा और संजय मिश्रा के साथ एक सेल्फी क्लिक करके अपलोड की. फिल्म का आखिरी शेड्यूल हैदराबाद में
शूट हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकन टीवी डेब्यू शो 'क्वान्टिको' काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. प्रियंका ने शो के सेट से एक फोटो अपलोड की और लिखा 'क्लास में एक और दिन.'
जैकलिन फर्नांडिस ने 'हाउसफुल 3' के सेट से लीसा हेडन के साथ अपनी एक फोटो अपलोड की. फोटो में दोनों काफी हॉट नजर आ रही हैं.
जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेलर रिलीज के बाद सोनम कपूर ब्रेक लेकर छुटियां मनाने गोआ गईं. वहां से सोनम ने अपनी नो-मेकअप सेल्फी इंस्टाग्राम पर
शेयर की.
आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'शानदार' के को-स्टार शाहिद कपूर को कंपनी देने टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा रीलोडेड' के सेट पर आईं. इंस्टाग्राम पर शाहिद के साथ अपनी फोटो
अपलोड करके आलिया ने लिखा, 'झलक वाइब्स. लव दिस क्यूटी. #शालिया #शानदारलव #शानदार @शाहिदकपूर'