ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग पूरी हो गई. इस मौके पर एक पार्टी दी गई, जिसमें ऐश्वर्या के साथ यूनिट के सभी लोग वहां नजर आए.
फिल्म 'जज्बा' में अतुल कुलकर्णी एक वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे.
इस पार्टी में निर्देशक संजय गुप्ता अपनी पत्नी अनु लेखी के साथ नजर आए.फिल्म 'जज्बा' 9 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ गणपति दर्शन करते नजर आईं. इस मौके पर ऐश पिंक आउटफिट और आराध्या पैरट ग्रीन लहंगा चोली में स्पॉट की गईं.
फिल्म 'भाग जॉनी' के प्रमोशन में बिजी कुणाल खेमू और जोया मोरानी बीते रविवार थाणे के एक मॉल में फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए.
विद्या बालन भी गणपति के दर्शन करती नजर आईं. विद्या ने व्हाइट एंड ग्रीन सलवार सूट पहना था.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में काजोल अहम किरदार में हैं. काजोल को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहने देखा गया.