आलिया भट्ट और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों साथ में कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं.
यह फिल्म दो इन्सोम्नीएक्स की कहानी है जिनके बीच एक डेस्टिनेशन वेडिंग में प्यार हो जाता है. यह फिल्म 22 अक्टूबर को दशहरे पर रिलीज होगी.
प्रमोशन के दौरान आलिया लंदन स्कर्ट पहने नजर आईं जिस पर लंदन शहर का प्रिंट था.
'शानदार' विकास बहल की डायरेक्ट की हुई वो फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट और शाहिद कपूर पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
आलिया भट्ट यूथ के बीच अपने ट्रेंडी फैशन स्टाइल के लिए फेमस हैं. हाल ही में वो वीएर्डो के क्रॉप टॉप और एक स्कर्ट में दिखीं.
'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' फिल्म की एक्ट्रेस कल्कि हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं.
सोनम कपूर ग्लासेस लगाए सफेद शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट में मुंबई के महबूब स्टूडियो में दिखीं.
श्रद्धा कपूर भी शेड्स पहने और बैन्डाना बांधे मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं. आजकल श्रद्धा फरहान अख्तर के साथ 'रॉक ऑन 2' में काम कर रही हैं.
सुनील शेट्टी भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे.
शिल्पा शेट्टी भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं.
सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी भी डैड के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं. अतिया ने हाल ही में सूरज पंचोली के साथ 'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है.
करन सिंह ग्रोवर और पूजा गुप्ता आजकल काफी साथ में देखे जा रहे हैं. दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 3' की शूटिंग में बिजी हैं.