अमिताभ बच्चन को 6 अक्टूबर (मंगलवार) को महाराष्ट्र के टाइगर एंबेसडर की उपाधि से नवाजा गया.
बिग बी ने बाद में अपना अनुभव पोस्ट किया कि कैसे मुंबई में टाइगर ने उनका पीछा किया था.
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया, 'टी-2019 - मुंबई के दिल में 4 घंटे तक टाइगर ने मेरा पीछा किया. क्या जबरदस्त अनुभव था. इस पर बाद में और बात करेंगे. जिसको लग
रहा है कि यह कोई मजाक है, वो फोटो का इंतजार करें.'
एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति हिमालय देसाई के साथ संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' की स्क्रीनिंग के लिए जाती दिखीं.
सलमान खान अपने पिता सलीम खान से मिलने मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल जाते दिखे.
सलमान जल्दी ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर अाएंगे.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल एयरपोर्ट पर कैमरों से बच नहीं पाईं.
रितिक रोशन और लीजा रे साथ में इंडियन सुपर लीग का लुत्फ लेते नजर आए.
डायरेक्टर संजय गुप्ता भी 'जज्बा' की स्क्रीनिंग पर मौजूद थे. इस फिल्म के जरिए 5 साल बाद ऐश्वर्या राय की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें इरफान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं.