'लैक्मे फैशन वीक' 2015 में कई बॉलीवुड अदाकाराओं ने डिजाइनर सब्यसाची की कलेक्शन शोकेस की.
सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई फ्लोरल ड्रेस में दीपिका पादुकोण के लुक ने सबकी निगाहें अपनी ओर खींची.
इस शो में दीपिका की तरह एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने भी मैक्सी ड्रेस को ही चुना. ड्रेस के साथ मैचिंग हेयरबैंड में कूल नजर आईं
कल्कि.
शो में पहुंची एक्ट्रेस ब्रिगेड में नेहा धूपिया ने भी अपनी हाजिरी लगाई.
सब्यसाची कलेक्शन के एक नजारे में से एक यह भी. काजोल ट्रेडिशनल डिजाइनर ड्रेस को शोकेस करते हुए.
डिजाइनर सब्यसाची बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के फेवरेट डिजाइनर्स में से एक हैं. दीपिका और कल्कि के साथ पोज देते हुए सब्यसाची.
सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में श्रीदेवी बेमिसाल नजर आईं. फुल स्लीव ब्लाउज और प्रिंटेड साड़ी के साथ श्रीदेवी ने
ओवर साइज डायमंड ईयररिंग्स की मैचिंग की.
डिजाइनर साड़ी के साथ कैट आई ग्लासिस लुक में रानी मुखर्जी का यह लुक उन पर खूब फब रहा है.
किरण राव एक बार फिर अपने केजुअल स्टाइल में ही नजर आईं.
डिजाइनर सब्यसाची के साथ रानी मुखर्जी और किरण राव.
अपनी अगली फिल्म 'बजीर' की रिलीज के इंतजार में फरहान अख्तर भी इस शो का हिस्सा बनें.
इस फैशन शो में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की पत्नी अधूना अख्तर ने भी शिरकत की.
फिल्म 'यारियां' फेम ब्यूटीफुल गर्ल दिव्या घोसला कुमार डिजाइनर ड्रेस में.
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी फैशन कलेक्शन को देखने पहुंची. रिया बॉलीवुड की दो फिल्में 'आयशा' और 'खूबसूरत' को
प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
बेहतरीन बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर इरफान खान देसी लुक में.
जानी मानी कॉलमिस्ट शोभा डे ने इस फैशन शो के लिए ब्राइट सिल्क साड़ी को चुना.
मॉडल चारू सचदेव इस शो में शीर ब्लैक टॉप और ब्लैक बॉटम लुक में.
कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन एडिटर नंदिनी भल्ला भी इस खास शो का हिस्सा बनीं. शॉर्ट ड्रेस पहने क्यूट लुक में
नंदिनी भल्ला.