मुंबई से अपनी शादी के लिए दिल्ली रवाना होते शाहिद कपूर. शाहिद 7 जुलाई को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी के
बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शाहिद और मीरा की शादी की रस्में मीरा राजपूत के छत्तरपुर स्थित घर में संपन्न होंगी.
शादी समारोह के बाद दोनों परिवार आफ्टर पार्टी के लिए गुड़गांव के 'द ओबरॉय' होटल में इक्ट्ठा होंगे.
आज (सोमवार) रात को होने जा रहे मीरा और शाहिद की संगीत सेरेमनी की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं.
जैसे ही शादी की रस्में संपन्न होंगी शाहिद और उनकी दुल्हन मीरा मुंबई के लिए रिस्पेशन पार्टी के लिए रवाना होंगे.
शाहिद और मीरा की रिस्पेशन पार्टी का आयोजन मुंबई में 12 जुलाई को किया गया है. इस पार्टी में शाहिद के बॉलीवुड फ्रैंड्स
शिरकत करेंगे.