scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें

बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 1/8
शाहरुख खान और वरुण धवन से लेकर जॉन अब्राहम तक कई सितारे अपनी आने वाली फिल्मों के फॉरेन लोकेशन के शूटिंग सेट्स पर बिजी हैं.

जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन अपने डायरेक्टर अभिनय देव के साथ बुडापेस्ट (हंगरी) में 'फोर्स 2' की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2011 में आई 'फोर्स' का सीक्वल है. पहली फिल्म में जॉन के साथ विद्युत जामवाल और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थे. 'फोर्स 2' में जॉन और सोनाक्षी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखेंगे.

बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 2/8
फिल्म 'दिलवाले' के सेट से काजोल ने अपनी और शाहरुख की एक फोटो शेयर की. 5 साल बाद यह क्लासिक जोड़ी फिर पर्दे पर साथ दिखेगी. इससे पहले दोनों 2010 में फिल्म 'माय नाम इज खान' में साथ दिखे थे. फिल्म की फॉरेन शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल टीम आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है. इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन भी लीडिंग रोल्स में हैं.
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 3/8
अर्जुन कपूर इन दिनों डायरेक्टर आर बालकी की फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं. यह फिल्म 2 अलग अलग विचारधारा के लोगों के बारे में है. इसमें अर्जुन एक हाउस-हसबैंड का किरदार निभा रहे हैं और उनकी पत्नी के रोल में हैं करीना कपूर खान जो कि काफी महत्वकांक्षी और करियर ओरिएंटेड हैं.
Advertisement
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 4/8
साजिद-फरहाद की डायरेक्शन 'हाउसफुल 3' की शूटिंग जारी है. लीसा हेडन ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के सेट से एक फोटो अपलोड की. फिल्म में लीसा के अलावा अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नर्गिस फखरी, बोमन ईरानी और रितेश देशमुख भी लीडिंग रोल्स में हैं.
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 5/8
वरुण धवन ने अपनी आने वाले फिल्म 'ढिशूम' के सेट की एक फोटो पोस्ट की. रोहित धवन की डायरेक्ट की हुयी यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी. इस एक्शन फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जॉन अब्राहम भी होंगे.
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 6/8
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे. रणबीर ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट एक क्लैपर के साथ क्लिक की एक फोटो अपलोड की. करण जौहर की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म दीवाली 2016 पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 7/8
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्टर नित्या मेहरा के साथ सेल्फी क्लिक की. इनकी अगली फिल्म का टाइटल है 'बार बार देखो'. पहले इस फिल्म का नाम 'कल किसने देखा' रखा जा रहा था. सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस लव स्टोरी का ज्यादातर हिस्सा लन्दन में शूट होगा. इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ और कटरीना कैफ पहली बार पर्दे पर एक साथ दिखेंगे.
बॉलीवुड की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्मों के सेट से Exclusive तस्वीरें
  • 8/8
सोनम कपूर ने 'प्रेम रतन धन पायो' के सेट से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फिल्म के जरिए सलमान खान 16 साल बाद डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 1999 में आखिरी प्रोजेक्ट 'हम साथ साथ हैं' किया था. इस फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखेंगे.
Advertisement
Advertisement