10. दोस्तों के लिए रहे ईमानदार-
आसिम शो में हमेशा अपने दोस्तों के लिए खडे़ नजर आए. भले ही शो में आसिम को कई बार ये बोला गया है कि वो मतलब के लिए दोस्ती करते हैं. लेकिन दर्शक इस बात के गवाह हैं कि आसिम अपने दोस्तों के लिए हमेशा लॉयल रहे हैं. सिद्धार्थ संग दोस्ती के दौरान आसिम ने हमेशा उन्हें संभाला है. वहीं, रश्मि, विशाल आदित्य सिंह और हिमांशी खुराना संग भी आसिम का एक खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला है.
(PHOTOS: INSTAGRAM)