साल 2013 में आई 'गो गोवा गॉन' में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी थे. फिल्म चार दोस्तों की कहानी थी, जो एक रेव पार्टी में जाते हैं और गलत ड्रग्स लेने से ज़ॉम्बी बन जाते हैं.
साल 2011 में आई 'दम मारो दम' में अभिषेक बच्चन, राणा दुग्गुबती, बिपाशा बसु, प्रतीक बब्बर और आदित्य पंचोली थे. इस फिल्म में गोवा में होने वाले ड्रग्स स्मगलिंग की कहानी थी.
साल 2010 में आई फिल्म 'पंख' में बिपाशा बसु, लिलेट दूबे, महेश मांजरेकर, रोनित रॉय, संजीदा शेख, मैराडोना रिबेलो और अमित पुरोहित थे. फिल्म की कहानी एक बच्चे की इर्द-गिर्द घूमती है, जो गरीबी के चलते ड्रग्स की दुनिया में चला जाता है.
साल 2011 में आई 'शैतान' में राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलिन, गुलशन देवैया, शिव पंडित, नील भूपालम, किर्ती कुल्हारी, रजत कपूर, पवन मल्होत्रा और राजकुमार राव थे. कहानी कुछ दोस्तों की है, जो ड्रग्स और शराब के जाल में फंस जाते हैं और दिशाहीन होकर अपनी जिंदगी जीते हैं और एक एक्सीडेंट में दो लोगों को मार देते हैं.
साल 2009 में आई 'देव डी' में अभय देओल, माही गिल, कल्कि केकलिन, दीबेंदु भट्टाचार्य, सिंदबाद फुरा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. फिल्म में हीरो अपनी प्रेमिका की शादी के बाद खुद को ड्रग्स और शराब में डूबो लेता है. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था और देव डी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास से बिल्कुल अलग थी.
साल 2008 में आई 'फैशन' में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, मुग्धा गोडसे, अर्जन बाजवा, समीर सोनी, अरबाज खान, सुचित्रा पिल्लै मलिक, रोहित रॉय और राज बब्बर थे. मधुर भंडारकर की इस फिल्म की कहानी छोटे शहर की एक लड़की की है, जो कम समय में कामयाबी की चोटी पर चढ़ती है, लेकिन ग्लैमर की इस दुनिया में वह ड्रग्स में खोती चली जाती है.
साल 1987 में आई 'जलवा' में नसीरुद्दीन शाह और अर्चना पूरनसिंह थे. ये फिल्म में भी ड्रग के आसपास घूमती है. फिल्म का निर्देशन पंकज पराशर ने किया था.
साल 1996 में आई 'जांबाज' में अनिल कपूर, फिरोज खान, अमरीश पुरी, डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी, शक्ति कपूर और रजा मुराद थे. इस फिल्म में श्रीदेवी ड्रग्स में चक्कर में फंसती है. फिरोज खान पुलिस की भूमिका में होते हैं.
फिल्म 'चरस' साल 2004 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशू धूलिया ने किया था. इसमें वरुण बडोलाबडोला, आदम बेदी, हर्षिता भट्ट, उदय चोपड़ा, इरफान खान, हरीश खान आदि मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी भी ड्रग्स स्मगलिंग के आसपास घूमती है.
फिल्म 'दम मारो दम' साल 1971 में आई थी. फिल्म में जीनत अमान मुख्य भूमिका में थी और इन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. फिल्म बहुत पॉपुलर हुई थी और इसका ड्रग्स में झूमते युवाओं का गाना 'दम मारो दम...' आज भी चल जाए तो सब झूमते हैं.