scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मी दुनिया से दूर ये 10 स्टार किड्स, बनाई अलग पहचान

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 1/11
बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म पर बहस काफी पहले से है. लेक‍िन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस टॉप‍िक ने तूल पकड़ लिया है. लोगों आरोप पे आरोप लगा रहे हैं कि बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सिर्फ स्टारकिड्स को मौका देते हैं. उन्हीं का कर‍ियर संवारने में लगे रहते हैं. लेक‍िन बॉलीवुड ही स्टारकिड्स का एकमात्र ऑप्शन है यह सच नहीं है. कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड वाली फैमिली होने के बावजूद एक्ट‍िंग से अलग अन्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. आईए जानें ऐसे 10 स्टारकिड्स के नाम जिन्होंने एक्ट‍िंग से अलग अपना कर‍ियर चुना.  

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 2/11
शाहीन भट्ट

डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी शाहीन भट्ट पर्दे के पीछे काम संभालती हैं. दरअसल, शाहीन ने फिल्मों में एक्ट‍िंग करने के बजाय बैक स्टेज कंट्रोल करने का जिम्मा लिया. उन्होंने सन ऑफ सरदार फिल्म में को-राइटर का काम भी किया है. शाहीन ने लंदन में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है.


फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 3/11
रिद्ध‍िमा कपूर साहनी

ऋष‍ि  कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. वे एक जूलरी डिजाइनर हैं. रिद्ध‍िमा लाइमलाइट में कम ही नजर आती हैं लेक‍िन इसके बावजूद उनकी चर्चा भाई रणबीर कपूर से कम नहीं है.

Advertisement
फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 4/11
मसाबा गुप्ता

विवियन रिचर्ड्स ओर नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता को कौन नहीं जानता. वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं कर‍ियर की बात करें तो वे एक वेल नोन फैशन डिजाइनर हैं.

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 5/11
अंशुला कपूर

बोनी कपूर की बड़ी बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को कैमरे पर कम ही देखा होगा. वे गूगल एंप्लॉइ रह चुकी हैं और बाद में उन्होंने ऋत‍िक रोशन के HRX ब्रांड कंपनी में बतौर ऑपरेशंस मैनेजर काम किया.

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 6/11
श्वेता नंदा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की चहेती बेटी श्वेता नंदा ने भी फिल्मों से दूरी बनाए रखी. हालांकि उन्होंने लॉरियल के लिए मॉडलिंग की थी और नेक्स्ट जेन टॉक शो को भी होस्ट किया है. श्वेता बच्चन खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं.
फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 7/11
रिया कपूर

अन‍िल कपूर की बेटी सोनम कपूर को तो सभी जानते हैं. वहीं सोनम की बहन रिया कपूर का नाम भी लोगों ने सुना ही है. रिया फैशन स्टाइलिस्ट होने के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वे सोनम की स्टाइलिस्ट हैं.

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 8/11
राहुल भट्ट

आलिया, पूजा और शाहीन के अलावा महेश भट्ट का एक बेटा राहुल भट्ट भी है. राहुल एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं. फिल्म दंगल में राहुल ने ही आमिर खान को ट्रेनिंग दी थी.

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 9/11
शबा अली खान

पटौदी पर‍िवार में सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम तो सभी जानते हैं. लेक‍िन उनकी एक बहन शबा अली खान भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है. शबा कैमरे से दूर रहती हैं. वे एक जानी-मानी जूलरी डिजाइनर हैं.

Advertisement
फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 10/11
सुनैना रोशन

राकेश रोशन की बेटी और ऋत‍िक रोशन की बहन सुनैना कई बार चर्चा में रह चुकी हैं. मगर चर्चा में रहने के पीछे फिल्में नहीं बल्क‍ि विवाद रहे थे. कर‍ियर की बात करें तो सुनैना ने पर‍िवार के प्रोड्क्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट को सक्सेसफुली आगे बढ़ाया है.

फिल्मी दुनिया से दूर हैं ये 10 स्टार किड्स, बनाई खुद की अलग पहचान
  • 11/11
अहाना देओल

धमेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल भी जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने एक्ट‍िंग में ना होने के बावजूद काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की है. वे एक प्रोफेशनल ओड‍िसी डांसर हैं.   
 
Advertisement
Advertisement