बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग-अलग सर्जरी करवाई हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज से मिलवाते हैं, जिन्होंने खूबसूरती के चक्कर में सर्जरी तो करवाई, लेकिन उन्हें खुशी नहीं मिली.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को अपने होंठ कुछ पसंद नहीं थे, तो उन्होंने इसके लिए सर्जरी करवाई, लेकिन वह इस सर्जरी से खुश नहीं हैं. तभी तो अब वो हमेशा सर्जरी की बात से इनकार कर देती हैं.
गौहर खान ने भी लिप सर्जरी करवाई थी, लेकिन वह इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. यही नहीं, इस सर्जरी से वो इतनी दुखी थीं कि उन्होंने रिएलिटी टीवी शो 'खान सिस्टर्स' की शूटिंग भी रद्द कर दी थी.
कंगना रनोट ने भी अपने होंठों की सर्जरी करवाई है.
शिल्पा शेट्टी को तो 'बॉलीवुड प्लास्टिक सर्जरी' क्वीन कहा जाता है. उन्होंने कूल्हों की सर्जरी से लेकर ब्रेस्ट, लिप्स और नाक की सर्जरी भी करवाई है.
राखी सावंत ने तो खुद पर सारे प्रयोग कर डाले हैं. ब्रेस्ट सर्जरी से लेकर अपने जॉ लाइन को ठीक करने तक उन्होंने सबकुछ करवा डाला, लेकिन उनके रूप में कुछ खास फर्क नहीं नजर आया.
श्रीदेवी इस उम्र में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इस खूबसूरती के लिए उन्होंने बोटॉक्स सर्जरी करवाई है. इस सर्जरी के चलते वह खुलकर हंस तक नहीं पाती हैं.
पिछले 10 सालों में प्रीति जिंटा के चेहरे में कई बदलाव आए हैं. सर्जरी के चलते क्यूट प्रीति का चेहरा सब भूल गए हैं.
आयशा टाकिया ने सिलिकॉन इम्प्लांट कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया था.
कोइना मित्रा की नाक की सर्जरी बहुत गलत हो गई थी और उन्हें बहुत ही बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा था.
मिनिषा लांबा जब अपनी नाक की सर्जरी करवाकर आईं तो उनके फैन्स यह देख हैरान हो गए. दुर्भाग्यवश वह इस सर्जरी से पहले ज्यादा अच्छी दिखती थीं.