बॉलीवुड में स्टार्स चाहे जितने भी हों, लेकिन सलमान खान जैसी फैन फॉलोविंग किसी की नहीं है. यह सभी मानते हैं और अब यह पर्दे पर भी दिखने लगा है. 'मैं तेरा हीरो', 'हैदर', 'किल दिल' और अब 'तेवर' जैसी फिल्मों ने पर्दे पर सलमान के फैन क्रेज को दिखाने की कोशिश की है. लेकिन क्या वाकई सलमान का फैन अपने नाम पर 'बिल फटने' की टेंशन नहीं लेता और यही कहता है, 'जो उखाड़ना है उखाड़ ले...' शायद नहीं, क्योंकि कम से कम सलमान की ऐसी शख्सियत उन्हें इतना पॉपुलर नहीं बना सकती? असल में सलमान की कुछ ऐसी खूबियां हैं, जिनसे फैंस खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और वह उन्हें अपने जैसा लगता है. यानी वह खुद को भी सलमान मानते हैं.
शुरुआत सलमान के उस खास अंदाज की जो उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आता है. यानी सलमान का एटिट्यूड. जो किया उस पर कोई पछतावा नहीं. जो तय किया उसे करना है. अपने निर्णय का सम्मान, लेकिन पॉजिटिव. यानी अगर आप एक बार कमिटमेंट करने के बाद खुद की भी नहीं सुनते और कमिटमेंट को सबसे ऊपर मानते हैं तो आप सलमान के फैन हैं.
सलमान खान फिल्मी पर्दे पर अक्सर कह चुके हैं कि बस, ट्रेन और लड़की एक जाती है तो दूसरी आती है. उनकी असल जिंदगी में भी कई गर्लफ्रेंड्स बनीं और बिगड़ी. लेकिन इन सबसे इतर सलमान लड़कियों और महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं. फिर बात चाहे पर्दे पर बोल्ड सीन की ही क्यों न हो. यही कारण है कि उनकी सभी एक्स गर्लफ्रेंड्स से उनके रिश्ते अभी भी अच्छे हैं. अगर आप भी लड़कियों और महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि मानते हैं तो आप सलमान के फैन हैं.
इंसान से गलतियां होती रहती हैं. लेकिन एक अच्छा इंसान वो होता है जो अपनी गलतियों को स्वीकार करता है. सलमान में यह खूबी है. बीते दिनों उन्होंने बहन अर्पिता की शादी में कटरीना कैफ को कपूर बुलाया, जो कटरीना को पसंद नहीं आया. लेकिन बाद में जैसे ही सलमान को अपनी भूल का अंदाजा हुआ, उन्होंने कटरीना से माफी मांग ली. सलमान इससे पहले भी अपनी कई गलतियों को ऐसे ही सुधारने की कोशिश कर चुके हैं.
तो अगर सलमान के फैन हैं और आपके 'तेवर' सलमान जैसे हैं तो आप यकीनन अपनी गलतियों पर सॉरी बोलना जानते होंगे.
दुनियाभर की चाहत सलमान खान हैं. उनके लिए दुनिया दीवानी है, लेकिन फिर भी उनके लिए सबसे पहले उनकी फैमिली है. यानी परिवार के प्यार और परिवार से प्यार को वह सबसे ऊपर रखते हैं. जिम्मेदारियों को निभाते हैं. तो अगर आपके लिए भी 'फैमिली फर्स्ट' मैटर करता है तो आप वाकई सलमान के फैन हैं.
परिवार के बाद अगर सलमान के जीवन में कुछ मायने रखता है तो वह है उनके दोस्त. सलमान की दोस्ती का पूरा बॉलीवुड कायल है. यानी दोस्ती की है तो निभानी भी आनी चाहिए. साथ ही दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्स. क्या आप भी अपने दोस्तों के साथ एेसी ही बॉन्डिंग रखते हैं...?
लोग अच्छे ह्यूमन बीइंग बनना चाहते हैं, लेकिन अपने सलमान 'बीइंग ह्यूमन' हैं. सलमान की दरियादिली के बारे में कुछ भी कहना कम है. कहते हैं दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं- एक जो प्यार पाना जानते हैं और दूसरे वो जो प्यार बांटना जानते हैं. लेकिन सलमान तीसरी कटेगरी में आते हैं यानी प्यार लुटाने वाला. जरूरत में मदद करने वाला. बिना रिश्ते के दूसरों के गम में साथ देने वाला. बच्चों से लेकर युवा और बूढ़ों तक के लिए सलमान का एक सा प्यार ही उन्हें जुदा बनाता है. सलमान का फैन होने के लिए यह सबसे जरूरी और प्रमुख गुण है....
बतौर एक्टर आलोचक भले ही सलमान को काफी कम नंबर दें, लेकिन इस बात से काई इनकार नहीं कर सकता कि वह 'स्टाइल के सुल्तान' हैं. हेयरस्टाइल से लेकर कपड़ों तक और चलने के स्टाइल से बोलने के स्टाइल तक सलमान का कोई जोर नहीं है.
यानी अगर आपका भी एक खास अंदाज है और आप जबरदस्त स्टाइल सेंस रखते हैं तो आप सलमान के फैन हैं. हां, स्टाइल कैरी करने के लिए आप के अंदर आत्मविश्वास और एटिट्यूड का होना भी जरूरी है.
सलमान को जानवरों से बहुत प्यार है. सलमान के दो पेट थे, जिन्हें वह मायसन और मायजान बुलाते थे. तो अगर आप सलमान के असल फैन हैं तो जानवरों से भी प्यार करना सीखिए. और हां, सिर्फ उनसे नहीं जो घर के अंदर हैं बल्कि उन बेजुबानों से भी जो आपके घर के बाहर किसी कोने में आपके प्यार के लिए दुबके पड़े हैं.
सलमान एक मस्तमौला एंटरटेनर हैं. दोस्तों की पार्टी हो या कोई कार्यक्रम. सलमान का होना अपने आप में एक रोमांच ला देता है. वह मन की करते हैं और जो भी करते हैं वह मनोरंजन होता है. तो क्या आप भी अपने दोस्तों के बीच फन लवर कहलाते हैं. अगर आपकी उपस्थिति भी दोस्तों के बीच रौनक लाने का काम करती है तो फिर क्या आपके 'तेवर', कलेवर और फ्लेवर में सलमान ही सलमान है.
लास्ट बट नॉट द लीस्ट... एक खूबसूरत मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. किसने सोचा था कि 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' का दुबला-पतला विकी 2014 में अपने 49वें साल में भी इतने सुगठित शरीर का मालिक होगा, जिसे देखते ही फैंस को 'किक' मिलने लगेगी. हालांकि सलमान खुद कहते हैं कि बॉडी बिल्डिंग उनकी जरूरत और प्रोफेशन का हिस्सा है, लेकिन सबसे जरूरी खुद को फिट रखना है. तो बतौर सलमान खान आप भी खुद को फिट और एक्टिव रखिए.