scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार

शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 1/10
साल 2010 में टीवी सीरियल 'तेरे लिए' में रोमांस करते नजर आए एक्टर शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना को इस सीरियल की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया. शक्ति अरोड़ा इन दिनों कलर्स चैनल के सीरियल 'मेरी आश्की तुमसे ही' में लीड रोल अदा कर रहे हैं. शक्ति और नेहा हाल ही में 'नच बलिए' में भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए लेकिन किसी पर्सनल वजह से वह अब यह शो छोड़ चुके हैं.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 2/10
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर आशा नेगी और रितविक धनजानी की मुलाकात हुई. रितविक ने आशा से अपने प्यार का इजहार किया और अब आशा ने भी कुछ समय बाद उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. यह स्टार्स अपने फैन्स के बीच ऐशविक के नाम से फेमस हैं.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 3/10
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में ही एक्टर सुशांत राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात हुई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
Advertisement
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 4/10
टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' में  गुंजन और सम्राट का किरदार अदा करने वाले एक्टर सनाया इरानी और मोहित सेहगल को भी इस सीरियल की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया. मोहित ने सनाया को प्रपोज किया लेकिन सनाया ने कई महीनों बाद उन्हें हां कही.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 5/10
एक्टर रश्मी देसाई और नंदिश संधू टीवी सीरियल 'उतरन' के सेट पर मिले. हालांकि दोनों एक्सर्ट ऑन स्क्रीन कपल के किरदार में नहीं थे लेकिन फिर भी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों स्टार्स साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे. पहले इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थी लेकिन अब दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ खुश हैं.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 6/10
सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में पति पत्नी के रोल में नजर आए एक्टर करण टकर और क्रिस्टल डिसूजा रियल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन कई मौकों पर दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 7/10
'देवों के देव महादेव' सीरियल में नजर आने वाले एक्टर मोहित रैना और मौनी रॉय का साथ स्क्रीन के अलावा रियल लाइफ में भी देखने को मिला. हालांकि इस जोड़ी ने भी कभी अपने रिश्ते के बारे में कभी कोई खुलासा नहीं किया लेकिन सब जानते हैं कि यह स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी के बंधन में बंधने जाएंगे.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 8/10
'मरयादा' सीरियल में एक दूसरे के करीब आए एक्टर रिद्धी डोगरा और राकेश वशि‍ष्ठ भी अपने रिश्ते को बेस्ट फ्रेंड्स और लवर्स से ही ज्यादा वाला रिश्ता कहते आए हैं. इसलिए इन बेस्ट फ्रेंड्स ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. दोनों स्टार्स ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी की.
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 9/10
'नच बलिए' के सेट पर सरगुन मेहता को रवि दुबे ने प्रपोज किया. यह जोड़ी दो साल तक रिलेशनशिप में रही और फिर साल 2013 में शादी के बंधन में बंध गई.
Advertisement
शूटिंग के दौरान इन टीवी सिलेब्स को हुआ प्यार
  • 10/10
ऐश्वर्या सखूजा एक एक्टर हैं और रोहित नग लाइन प्रोड्यूसर. ऐश्वर्या की रोहित से मुलाकात एक टीवी शो 'हैलो कौन? पहचान कौन?' के जरिए हुई. लेकिन यह कोई पहली नजर में होने वाला प्यार नहीं था बल्कि उनकी आपसी बातचीत ने ही प्यार की शक्ल ली और दोनो पिछले साल यानी कि 2014 में शादी के बंधन में बंध गए.
Advertisement
Advertisement