scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स

आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 1/10
आमिर खान की फिल्म 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े पंडित दावा कर रहे हैं कि 'PK' बॉक्स ऑफिस पर अब तक सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी. यह फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि 'PK' को लेकर दर्शकों में क्यूरोसिटी तो है. खुद आमिर दावा कर रहे हैं कि यह उनकी बेस्ट फिल्म है, मगर दर्शकों का इंट्रेस्ट इस बात में है फिल्म में आमिर कर क्या रहे हैं? कोई कह रहा है कि आमिर एलियन बने हैं, लेकिन ट्रेलर में तो वह खुद को एस्ट्रोनॉट बताते दिख रहे हैं.  अब 'PK' में आमिर का क्या रोल है, यह तो रिलीज के बाद ही सामने आएगा, लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे सीक्रेट्स हैं, जो हम आपको रिलीज से पहले ही बता रहे हैं.  जैसे 'PK' का नाम पहले 'एक था टल्ली' रखा जाना था, लेकिन 'एक था टाइगर' की वजह से इसे बदलना पड़ा. तो आइए जानते हैं कि 'PK' के बारे में कुछ हैरान करने वाली बातें...
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 2/10
'PK' की रिलीज पहले 6 जून को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में रिलीज डेट बढ़ाकर क्रिसमस के आसपास कर दी गई. वैसे भी क्रिसमस आमिर के लिए लकी रहा है. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म्स- '3 इडियट्स' और 'गजनी' भी क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थीं.
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 3/10
'PK' में आमिर क्या बने हैं, एलियन या एस्ट्रोनॉट? या फिर कुछ और? इसे लेकर चर्चा गरम है. आमिर ट्रेलर में खुद को एस्ट्रोनॉट बताते दिख रहे हैं, लेकिन सस्पेंस बना हुआ है. बहरहाल, वह क्या बने हैं, यह तो पता नहीं, लेकिन हम आपको इतना बता सकते हैं कि आमिर खान इस फिल्म में कुल 9 अवतार में दिखाई देंगे. 



Advertisement
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 4/10
राजकुमार हिरानी को 'PK' की स्क्रिप्ट लिखने में पांच साल लग गए. 
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 5/10
फिल्म की कहानी 'ओह माइ गॉड' से मिलती थी, जिसकी वजह से राजू हिरानी को फिल्म की कहानी में काफी बदलाव करने पड़े. 
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 6/10
राजू हिरानी कितने बड़े डायरेक्टर हैं, यह बात हम सभी जानते हैं, लेकिन 'PK' में उन्होंने कोरियोग्राफी भी की है. उन्होंने एक डांस स्टेप भी इन्वेंट किया है, अब ये कौन सा स्टेप है यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.    
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 7/10
आमिर खान ने 'PK' का किरदार निभाने के लिए दो साल तक भोजपुरी सीखी. उन्होंने मशहूर टीवी स्टार शांति भूषण की मदद से भोजपुरी सीखी. 
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 8/10
आमिर खान को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैकड़ों पान खाने पड़े. ट्रेलर में आमिर मुंह में पान दबाकर भोजपुरी बोलते दिख रहे हैं और जिस अंदाज में वह भोजपुरी बोलते दिख रहे हैं, वह लग भी काफी शानदार रहा है. सेट से जुड़े सूत्रों की मानें तो आमिर को हर शॉट के लिए 10 से 15 पान खाने पड़े.
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 9/10
'PK' के इस पोस्टर में आमिर न्यूड खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह पोस्टर फिल्म बनने से पहले ही तैयार कर लिया गया था. जिस वक्त यह न्यूड पोस्टर बनाया गया था, उस वक्त 'धूम-3' की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई थी. 
Advertisement
आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स
  • 10/10
यह भी कहा जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म में एलियन बने हैं और 'ओह माय गॉड' के परेश रावल की तरह भगवान के वजूद पर भी सवाल उठाते हैं. खबरों की मानें तो वह घाघरा इसलिए पहने दिख रहे हैं, क्योंकि एलियन को मेल और फीमेल के बीच फर्क नहीं मालूम है.
Advertisement
Advertisement