इन दिनों रईसों की खूब बात होती है, लेकिन पैसे के ढेर पर बैठने वाले लोग हमेशा से रहे हैं. इनफ्लेशन की दर पर गौर करते हुए हमने इतिहास के 10 सबसे बड़े रईसों पर गौर किया. आपको जानकर खुशी होगी कि इस लिस्ट में एक भारतीय भी है:
सौजन्य: NEWSFLICKS
मंसा मूसा प्रथम
जायदादः $400 अरब
बादशाहों का बादशाह मंसा मूसा प्रथम अब तक का सबसे रईस शख़्स है. 1280 में पैदा हुए मूसा ने पश्चिमी अफ्रीका के मलियाई साम्राज्य पर राज किया, जो आज घाना, टिम्बकटू और माली तक फैला है. उसने सोने और नमक के उत्पादन से यह रकम जोड़ी थी.
सौजन्य: NEWSFLICKS
रॉथ्सचाइल्ड फैमिली
जायदादः $350 अरब
1744 में पैदा हुए मायेर एम्शेल रॉथ्सचाइल्ड ने 18वीं सदी के अंत में यूरोप में बैंकिंग तंत्र तैयार कर हाउस ऑफ रॉथ्सचाइल्ड की स्थापना की. यह परिवार आज भी दुनिया के सबसे रईस परिवारों में से एक है और अलग-अलग कारोबारों में इसका दखल है.
सौजन्य: NEWSFLICKS
जॉन डी रॉकफेलर
जायदादः $340 अरब
1839 में पैदा हुए जॉन डी रॉकफेलर अमेरिकी उद्योगपति और परोपकारी थे. उन्होंने स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी की नींव रखकर असीम पैसा बनाया. यह कंपनी उस वक़्त की सबसे बड़ी खिलाड़ी हुआ करती थी.
सौजन्य: NEWSFLICKS
एंड्रयू कार्नेज
जायदादः $310 अरब
एंड्रयू कार्नेज स्कॉटिश-अमेरिकी उद्योगपति थे, जिन्होंने 19वीं सदी में अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री का दायरा तेज़ी से बढ़ाया. 1835 में पैदा हुए एंड्रयू ने टेलीग्राफर के रूप में सफर शुरू किया और बाद में रेलरोड स्लीपिंग कार, ऑयल डेरिक और स्टील में निवेश किया.
सौजन्य: NEWSFLICKS
निकोलस सेकेंड
जायदादः $300 अरब
निकोलस रूस के आखिरी राजा थे. 1868 में पैदा हुए निकोलस ने 1894 से 1917 तक रूसी गद्दी संभाली, जब वहां क्रांति शुरू हुई. उन्हें विरासत में इतनी संपदा मिली कि उन्हें दुनिया का सबसे अमीर बनाने के लिए काफी थी.
सौजन्य: NEWSFLICKS
मीर उस्मान अली ख़ान
जायदादः $236 अरब
1886 में पैदा हुए उस्मान अली ख़ान हैदराबाद और बरार के निजाम थे. जब वो ज़िंदा थे, तो दुनिया के सबसे अमीर माने गए, क्योंकि उनके पास $10 करोड़ का सोना और $40 करोड़ के आभूषण थे. उनका मशहूर जेकब हीरा आज $9.5 करोड़ का है और वो इसे पेपरवेट की तरह इस्तेमाल करते थे.
सौजन्य: NEWSFLICKS
विलियम
जायदादः $230 अरब
वाइकिंग रेडर्स की विरासत संभालने वाला विलियम इंग्लैंड का पहला नॉर्मन राजा था. इसके अलावा उन्हें विलियम वन और विलियम द बास्टर्ड भी कहा जाता था. उसने 1087 में मौत तक 20 साल से ज़्यादा आसपास का सारा इलाका जीता और बेइंतहा संपदा जुटाई.
सौजन्य: NEWSFLICKS
मुअम्मर गद्दाफी
जायदादः $200 अरब
1942 में पैदा हुए मुअम्मर गद्दाफी को कर्नल गद्दाफी के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने 40 साल से ज़्यादा वक़्त तक लीबिया पर राज किया. 2011 में पकड़े जाने और मारे जाने तक उन्होंने $200 की गोपनीय जायदाद जुटाई थी, जिसमें $70 अरब विदेशी बैंक खातों में थे और $12 करोड़ का एयरबस ए340 प्राइवेट जेट था.
सौजन्य: NEWSFLICKS
हेनरी फोर्ड
जायदादः $199 अरब
1863 में पैदा हुए हेनरी ने फोर्ड मोटर कंपनी की नींव रखी, जिसने अमेरिकी के ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया. कंपनी ने ऐसी पहली कार बनाई, जो मध्य आय वर्ग से आने वाले अमेरिकियों की जेब की जद में थी.
सौजन्य: NEWSFLICKS
कॉर्नेलियस वैंडरबिल्ट
जायदादः $185 अरब
1794 में पैदा हुए कॉर्नेलियस अमेरिका के तीसरे सबसे रईस शख़्स थे. उन्होंने 11 साल की उम्र में स्कूल छोड़कर अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया था. बाद में शिपिंग इंडस्ट्री के दिग्गज बन गए.
मज़े की बात यह है कि आज के सबसे रईस बिल गेट्स, कार्लोस स्लिम और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज टॉप 10 में कहीं जगह नहीं रखते.
सौजन्य: NEWSFLICKS