परफेक्ट एंटरटेनर
सिद्धार्थ शुक्ला में दर्शकों को एंटरटेन करने की सभी खूबियां हैं. एग्रेसिव नेचर के अलावा सिद्धार्थ को हंसाना भी अच्छे से आता है. उनका फ्लर्ट करना, वन लाइनर्स, तंज करना, मस्ती मजाक करना हो या शहनाज के साथ बच्चा बन बिना सिर पैर की बातें करना. सिद्धार्थ ने कई मौकों पर साबित किया है कि वे कंप्लीट एंटरटेनर हैं.