scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 1/12
हैंडमस हंक सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. उनके शो जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैं. रियलिटी शो में बीते 4 महीनों में सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी के कई शेड्स दिखे. चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव, सिद्धार्थ पूरे शो के दौरान चर्चा में रहे. उन्होंने खुद कहा वे यहां हीरो बनने नहीं आए हैं, विलेन बनकर ही खुश हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने की कई वजहें हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में.
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 2/12
वन मैन आर्मी


सिद्धार्थ शुक्ला अपने दम पर गेम खेलते हैं. उनकी स्ट्रैटिजी और गेम क्लियर दिखा है. शो में कई बार देखा गया कि सिद्धार्थ किसी के पास नहीं जाते, लोग उनके पास आते हैं. सिद्धार्थ खुद में वन मैन आर्मी हैं. घर में अक्सर उन्हें ट्रोल किया गया, लेकिन सिद्धार्थ ने अपने दम पर विरोधियों की बोलती बंद की.

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 3/12
वॉरियर एटिट्यूड


सिद्धार्थ ने हर टास्क जीतने के लिए खेला है. चाहे टास्क छोटा हो या बड़ा, सिद्धार्थ ने हर टास्क को वॉरियर एटिट्यूड के साथ खेला है. भले ही वे हिंसक हुए हो, लेकिन गेम में हमेशा फोकस्ड दिखे.
Advertisement
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 4/12
परफेक्ट एंटरटेनर


सिद्धार्थ शुक्ला में दर्शकों को एंटरटेन करने की सभी खूबियां हैं. एग्रेसिव नेचर के अलावा सिद्धार्थ को हंसाना भी अच्छे से आता है. उनका फ्लर्ट करना, वन लाइनर्स, तंज करना, मस्ती मजाक करना हो या शहनाज के साथ बच्चा बन बिना सिर पैर की बातें करना. सिद्धार्थ ने कई मौकों पर साबित किया है कि वे कंप्लीट एंटरटेनर हैं.
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 5/12
सेंस ऑफ ह्यूमर-डायलॉगबाजी


सिद्धार्थ का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. बातों बातों में सामने वाले की टांग खींचना हो या रश्मि पर मस्ती मजाक में तंज कसना. सिद्धार्थ के कई डॉयलॉग्स फैंस के बीच ट्रेंड करते हैं. सिद्धार्थ जब-जब फन मोड में दिखे हैं, दर्शकों की हंसी छूटी है.
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 6/12
स्मार्ट गेम प्लेयर


सिद्धार्थ ने अपने स्मार्ट गेम से शो को एंटरटेनिंग बनाने में भरपूर योगदान दिया. सिद्धार्थ की सबसे बड़ी खूबी ये है कि उन्होने कभी सिंपेथी कार्ड नहीं खेला, ना ही टास्क के दौरान चोट लगने पर बखेड़ा खड़ा किया. सिद्धार्थ ने स्मार्टली गेम खेलने पर फोकस किया.
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 7/12
कंटेंट मास्टर


सिद्धार्थ जानते हैं कि शो को क्या कंटेंट देने से ऑडियंस एंटरटेन होगी. उन्हें कंटेंट मास्टर कहना गलत नहीं होगा. दोस्ती-दुश्मनी का एंगल हो या एग्रेशिव-फनी बिहेवियर, सिद्धार्थ ने अपनी गेम से शो को कई एंगल-ट्विस्ट दिए हैं.

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 8/12
हर मूड में हिट सिद्धार्थ


सिद्धार्थ शुक्ला चाहे किसी भी मूड में हो, उनका पर्सोना ऐसा है कि वो चीज हेडलाइन बन जाती है. सिद्धार्थ को लोगों ने फन मोड में सबसे ज्यादा पसंद किया है. उनका हर मूड हिट है.

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 9/12
टीआरपी किंग


बिग बॉस 13 के सुपरहिट होने की सबसे बड़ी वजह सिद्धार्थ शुक्ला ही हैं. पूरा शो उनके इर्द-गिर्द ही चला है. रश्मि-अरहान से लड़ाई हो, शहनाज संग बॉन्ड, फीमेल कंटेस्टेंट्स संग फ्लर्ट-मस्ती मजाक हो या एग्रेशन में हदें पार करना. उन्होंने जो भी किया है सुर्खियों में रहा है. इसकी बदौलत शो टीआरपी में रहा है.
Advertisement
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 10/12
सिडनाज फैक्टर


सिद्धार्थ की जहां रश्मि-आसिम के साथ नफरतें, लड़ाईयां दिखीं. वहीं शहनाज के साथ सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग दिखी. ऐसी केमिस्ट्री सीजन 13 से पहले कभी नहीं देखी गई.
कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 11/12
टास्क किंग


सिद्धार्थ ने हमेशा टास्क की गंभीरता को समझा है. उनमें स्पोर्ट्समैनशिप कूट-कूटकर भरी है. उन्हें हारना पसंद नहीं है. वे ज्यादातर टास्क जीते हैं. हालांकि कई बार उन्होंने आपा खोया है. टास्क को लेकर एक्टर के जुनून का इसी बात से अंदाजा लगता है कि उन्होंने बीमार होने के बाद भी टास्क परफॉर्म किए हैं.

कभी विलेन कभी हीरो, BB13 के विनर बन सकते हैं सिद्धार्थ, जानें 11 वजहें
  • 12/12

दोस्तों का दोस्त सिद्धार्थ

सिद्धार्थ दोस्तों के दोस्त हैं. वे अपनी दोस्ती में लॉयल हैं. उन्होंने पूरे शो में जब-जब मौका मिला अपने दोस्तों को बचाया है. उन्हें आगे बढ़ाया. एक्टर ने हमेशा टीमवर्क किया है और खुद से पहले दोस्ती को रखा है. सिद्धार्थ ने यकीनन ही कईयों को फ्रेंडशिप गोल्स दिए हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement