सोनम कपूर और कटरीना के बीच क्या सब ठीक हो गया है ? शायद सच में क्योंकि 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने
कटरीना को 'Shameless' कहा था और अभी 3 साल बाद दोनों एक ब्रांड के इवेंट में एक दूसरे को पप्पी झप्पी देती नजर आईं.
इस इवेंट के दौरान कटरीना कैफ और सोनम कपूर एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आईं.
कटरीना कैफ ने सोनम कपूर के गाल पर किस भी किया.
सोनम कपूर और कटरीना कैफ लोरियाल के एक इवेंट में एक साथ नजर आईं.
लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबैसेडर के तौर पर सोनम और कटरीना 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आएंगी.
जहां सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पांचवी बार शिरकत कर रही हैं वहीं कटरीना कैफ पहली बार कान्स में डेब्यू करने जा
रही हैं.
लोरियाल इवेंट के दौरान दाेनों एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की.
सोनम कपूर ने ट्वीट करके कहा, 'खूबसूरत कटरीना के साथ स्टेज शेयर करना बहुत शानदार रहा. कान्स में मिलते हैं ब्यूटीफुल.'
इवेंट के दौरान दोनों अदाकाराएं एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधती नजर आईं.
सोनम कपूर को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल में बॉलीवुड में उन्हें कोई मात नहीं दे सकता.
इवेंट में ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ चटक लिप कलर और हल्की ज्वैलरी में सोनम शानदार नजर आईं.
कटरीना कैफ ने इस खास इवेंट के लिए बीडेड गाउन ड्रेस को चुना.