बॉलीवुड स्टार्स के फैन उनकी हर अदा से वाकिफ होना चाहते हैं उनकी हर फिल्म, हर स्टाइल और उनके बारे में हर चीज को जानना
चाहते हैं. यहां तक की उनका लाइफस्टाइल कैसा है, असल जिंदगी में वे कैसे रहते हैं यह भी. कई फैन्स ऐसे भी हैं जिनका सपना
बॉलीवुड स्टार्स का घर देखना है. तो उन्हीं फैन्स के लिए पेश है बॉलीवुड एक्टर्स के घर की कुछ तस्वीरें:
बॉलीवुड में अपनी हाल ही में पहचान दर्ज करवाने वाले एक्टर अर्जुन कपूर का घर कंटैपररी डिजाइनिंग पर बेस्ड है.
हसीन अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपने माता-पिता और भाई के साथ जुहू में स्थित रामायण बंगले में रहती हैं. इस तस्वीर में आप उनके घर के
इंटीरियर का एक नमूना देख सकते हैं.
पाली हिल्स में मौजूद 'इंपीरियल हाइट्स' बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में मशहूर एक्टर संजय दत्त अपने परिवार के साथ रहते हैं.
सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ बांद्रा के 'फॉर्च्यून हाइट्स' में रहते हैं. इसके अलावा वह इब्राहिम कोठी(गुजरात का
पटौदी पैलेस) और भोपाल में भी कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का घर बांद्रा में है. यह घर पूरी तरह से बांस के पेड़ों से घिरा है जिससे यह देखना नामुमकिन है कि अंदर से यह घर
कैसा नजर आता है.
अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं लेकिन बच्चन परिवार का असल घर प्रतिक्षा है. प्रतिक्षा पूरी तरह से
हरियाली से घिरा है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक बार प्रतिक्षा का जिक्र करते हुए लिखा भी था कि प्रतिक्षा में इतने सालों में कुछ
खास बदलाव नहीं आया है लेकिन इसके बाहर सब कुछ बदल गया है.
शाहरुख खान का घर 'मन्नत' एक लग्जरी घर का जीता जागता नमूना है. शाहरुख ने यह हेरिटेज प्रॉपर्टी एक ट्रस्ट से खरीदी थी और बाद में इसे रेनोवेट कर लिया. शाहरुख के घर में बड़ी लाइब्रेरी, एक जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर और कई गाड़ियों के लिए बेसमेंट पार्किंग
जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
एक्टर रणबीर कपूर पहले 'कृष्णाराज' बंगले में अपने माता पिता और दादी के साथ रहते थे. लेकिन अब वह अपनी गर्लफ्रेंड
कटरीना कैफ के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. इसके अलावा उनके बांद्रा में तीन और फ्लैट्स मौजूद हैं. रणबीर कपूर की एक फैन
उनके घर के बाहर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक उनकी एक झलक पाने के लिए हर रोज इंतजार करती देखी गई है.
जाने माने आर्किटैक्ट द्वारा डिजाइन किया गया हेमा मालिनी का यह बंगला मुंबई के बीचो बीच जुहू में मौजूद है. उनका गोरेगांव में
भी एक बंगला है.
सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 40 साल से मुंबई के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में रह रहे हैं. सलमान खान का एक फैन
उनकी एक झलक पाने के लिए बिहार से साइकिल पर मुंबई पहुंचे थे.
फरहान अख्तर अपने परिवार संग बांद्रा में 10,000 sq. ft. के बंगले 'विपासना' में रहते हैं.
अनिल कपूर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जुहू में रहते हैं. उनके घर का इंटीरियर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों स्टाइल का
मिक्चर कहा जा सकता है.
अक्षय कुमार उसी बंगले में रहते हैं जिस बंगले की दीवारों पर चढ़ कर वह कभी शूटिंग होते देखा करते थे. अक्षय ने स्टार बनने
के बाद इसी घर को खरीदा और इस घर में अपनी पत्नी, बच्चे और बहन के साथ रहते हैं.
यह है राजेश खन्ना का बंगला 'आशीर्वाद'. इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. इस बंगले को लेकर राजेश खन्ना की पत्नी
होने का दावा करने वाली अनीता अडवानी ने केस भी दायर किया था. इसके अलावा यह भी खबर आई थी कि राजेश खन्ना और उनकी
बेटियों ने यह बंगला किसी बिजनेसमैन को 95 करोड़ रुपये में बेच दिया था.