रिची की कमर सिर्फ 20 इंच की है और ब्रेस्ट साइज 32. डॉल की तरह दिखने के लिए रिची नीले रंग के बड़े आई लेंसेस का इस्तेमाल करती है, जिससे उनकी आंखें बिलकुल बार्बी डॉल जैसी दिखती हैं.
रिची अपने आपको ही अपनी इंस्पीरेशन मानना चाहती थी. रिची कहती है कि अगर लोग उन्हें कमेंट करते हैं तो इस बात की वह परवाह नहीं करती.
बचपन से ही रिची को सुंदर दिखने का शौक था. रिची बताती हैं कि बचपन में ही उन्होंने खुद को परफेक्ट ड्रेस में रखना सीख लिया था.
रिची कहती हैं कुछ लोग उनकी खूबसूरती से जलते हैं. लेकिन कुछ लड़के जिन्हें बार्बी जैसी लड़कियां पसंद नहीं वे अकसर स्कूल में मुझ पर कमेंट करते थे.
रीयल लाइफ बार्बी रिची, बार्बी लुक के लिए डॉल जैसा मेकअप भी करती हैं. लेकिन उनका दावा है कि उन्होंने आजतक किसी भी तरह की सर्जरी नहीं करवाई.