दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी गुप्ता बदर्स की शाही शादी सुर्खियों में है. ये शादी उत्तराखंड के औली में हो रही हैं. शादी गुप्ता बधुंओं (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की है. 200 करोड़ की बिग फैट वेडिंग के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स भी इस शादी में मेहमान बने.
बता दें कि 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच गुप्ता बंधुओं के एक बेटे की
गुरुवार को शादी हुई जबकि दूसरे बेटे की शादी शनिवार यानी आज है. 5 दिनों
के इस भव्य शादी समारोह में कारोबारी से लेकर फिल्म और टीवी के सितारों ने
शिरकत की.
टीवी स्टार सुरभि ज्योति और सना खान भी इस शादी में
पहुंचीं. सुरभि ज्योति के फैन पेज पर शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही
हैं. इस शादी में सुरभि ज्योति ने डांस परफॉर्मेंस भी दी.
पिंक कलर के लहंगे में सुरभि बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं सना खान ग्रीन कलर के सूट में दिखीं. दोनों ही स्टार ने यहां खूब एन्जॉय किया.
इस
शादी में 250 से ज्यादा आर्टिस्ट शामिल हुए हैं, इनमें कैलाश खेर,
बादशाह, कनिका कपूर और बॉम्बे रॉकर्स जैसे सिंगर भी शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस
कटरीना कैफ ने इस शादी में अपने हिट नंबर्स पर जमकर डांस किया. 200 करोड़ की
इस वेडिंग में कटरीना ने अपने सॉन्ग शीला की जवानी पर जबरदस्त परफॉर्मेंस
दी. उनके इस परफॉर्मेंस के कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं.