scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कितना स्टायलिश साल था 2013!

कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 1/12
डिजाइनर साब्यसाची मुखर्जी की ड्रेसेज को इस साल दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी शख्सियतों का साथ मिला. लेकिन उन्हें 'फैशन हीरो' सितारों की चमक ने नहीं, बल्कि फ्रेश प्रिंट्स और जबरदस्त इंटरनेशनल फ्लेवर वाली ड्रेसेज ने बनाया.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 2/12
इस साल प्रियंका चोपड़ा जहां शाहरुख खान के साथ अफेयर की वजह से विवादों में रहीं, वहीं उनकी म्यूजिक एलबम 'एग्जॉटिक' भी खूब सुर्खियों में रहा और इसमें अपने दिलकश अंदाज से उन्होंने वाहवाही भी लूटी. इस वीडियो में वह कोको शनैल, बीसीबीजी मैक्स अजरिया और केनेथ जे लेन के स्टायलिश कपड़ों और क्रिस्टियन लुबॉटिन के डिजाइन किए हुए बेहद शानदार जूतों में नजर आईं. इस साल ही वह पहली भारतीय बनीं जिन्हें अमेरिकी फैशन ब्रांड गेस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 3/12
इस साल 5 मेगा हिट फिल्में देने वाली दीपिका पादुकोण ने भी रेड कारपेट पर अपने करामाती कदम रखे. साल की शुरुआत में वह नईम खान के 'ग्लिटरिंग गाउन' और फैशन हाउस 'डोल्से गबाना' के स्टाइलिश कपड़ों में नजर आईं. इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर जब वह प्रबल गुरुंग. अनामिका खन्ना, विक्टोरिया बेकहम, पंकज एंड निधि, एलेग्जेंडर मैक्वीन, गौरी एंड नैनिका और अबू जानी-संदीप खोसला जैसे नामी डिजाइनर्स की कलेक्शन पहनकर उतरीं तो सबकी निगाहें उन्हें ही देखती रहीं.
Advertisement
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 4/12
इस साल भी कंगना रनोट दीपिका पादुकोणहर मौके पर बेहद स्टायलिश दिखीं. कोई ऐसा बड़ा फैशन लेबल नहीं था, जिसके डिजाइन किए कपड़े उन्होंने नहीं पहने. उन्होंने लैन्विन, बरबेरी, डियोर, गूची, स्टेला मैककार्टनी, हर्व लेजर और वैलेंटीनो जैसे नामी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के कपड़ों में खूब वाहवाही लूटी.

कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 5/12
इस साल फ्रांस में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में जब विद्या बालन रेड कारपेट पर देसी अंदाज में उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. उनकी यह ड्रेस साब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन की थी. हालांकि विद्या की ड्रेस की आलोचना भी खूब हुई लेकिन हमें तो उनका यह लुक खूब भाया.
भारत की स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में देसी लुक अपनाया. साड़ी और नथ वाला उनका यह लुक हजारों की भीड़ में उन्हें अलग बना रहा था.   
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 6/12
रियलिटी शो नच बलिए-6 की जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अलग अंदाज की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने मसाबा गुप्ता, शिवन एंड नरेश, सुरीली गोयल, गौरव गुप्ता और नीता लल्ला जैसे दिग्गज डिजाइनर्स की साड़ियों को अपने शानदार फिगर की बदौलत उन्होंने चार-चांद लगा दिए.

कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 7/12
आमिर खान की पत्नी किरण राव को शायद आप एक फैशनेबल हस्ती के रूप में नहीं जानते होंगे. लेकिन इस साल अपने इस दिलचस्प ड्रेसिंग स्टाइल से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 8/12
एक्टर रणवीर सिंह साल की शुरुआत में हैंडलबार मूंछें रखकर मूंछों को एक बार फिर ट्रेंड में ले आए. 'गोलियां की रासलीला-रामलीला' में उनके लुक को खूब सराहा गया. लेकिन बाद में उनके को-स्टार अर्जुन कपूर ने आने वाली फिल्म 'किल दिल' के लिए उनकी मूंछें उड़ा दीं. इस पर एक गाना 'मूंछ गई' आप अब भी ऑनलाइन सुन सकते हैं.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 9/12
इस साल शाही बहू केट मिडलटन और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद अपने स्टायलिश कपड़ों और अंदाज से सबको ये दिखा दिया कि इस अवस्था में भी आकर्षक दिखा जा सकता है.

Advertisement
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 10/12

इस साल फरवरी में हुए 85वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भी हॉलीवुड हस्तियों ने खूब जलवा बिखेरा. शाम की शुरुआत अन्ना हाथवे के वॉर्डरोब मालफंक्शन से हुई. बाद में अन्ना ने इसके लिए माफी भी मांगी. लेकिन इंटरनेट और ट्विटर पर ये तस्वीरें तब तक सुर्खियां बन चुकी थीं.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 11/12
एकेडमी अवॉर्ड में ही जेनिफर लॉरेंस क्रिस्टियन डियोर कूटर बॉल गाउन पहनकर आई थीं. लेकिन जब वह अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर जा रही थीं, लंबे गाउन की वजह से गिरते-गिरते बचीं. उन्होंने फुर्ती से खुद को संभाल लिया. लेकिन ऑस्कर के इतिहास में यह घटना तो दर्ज हो ही गई.
कितना स्टायलिश साल था 2013!
  • 12/12

Advertisement
Advertisement