बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2019 उतार-चढ़ाव भरा रहा. हर साल की तरह इस साल भी कई फोटोज खूब वायरल हुई. कुछ फोटोज को काफी पसंद किया गया तो कई ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. आइए जानते है 2019 में कौन-कौन सी तस्वीरें वायरल हुईं.
रानू मंडल
शुरुआत रानू मंडल से करते हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म पर
गाना गाकर सेंसेशन बनी रानू मंडल चर्चा में रहती हैं. बीते समय उन्होंने एक
ईवेंट में शिरकत की. इस इवेंट में रानू ने रैंप वॉक भी की. लेकिन रानू
ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. ट्रोलिंग का कारण था रानू मंडल का मेकअप.
रानू मंडल को उनके मेकअप के लिए ट्रोल किया गया था. हालांकि, बाद में रानू
मंडल की मेकअप आर्टिस्ट ने सफाई भी दी थी.
राम कपूर
एक्टर
राम कपूर ने जबरदस्त वजन कम किया है. उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरें
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. उनकी फोटोज को काफी पसंद भी किया गया था.
पहली नजर में तो राम कपूर को पहचान पाना भी मुश्किल था. राम कपूर ने वजन कम
करने के साथ अपने लुक्स पर भी काम किया.
सुहाना खान
शाहरुख खान
की बेटी सुहाना खान की दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक तस्वीरें सामने
आई थीं. इन तस्वीरों में वो रेड एंड ब्लैक कलर की ड्रेस में सुहाना कूल
अंदाज में नजर आईं. फोटोज में सुहाना फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखीं. लेकिन
इन तस्वीरों के चलते सुहाना खान ट्रोलर्स के सामने आ गई. दरअसल, फोटो में
सुहाना शर्टलैस फ्रेंड्स संग खड़ी हुई थीं.
पीएम मोदी से मिला बॉलीवुड
रणवीर
सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट, करण जौहर और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सितारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए जनवरी महीने में दिल्ली
पहुंचे थे. इस मुलाकात से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड
प्रोड्यूसरों से मुलाकात की और उनसे फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर
चर्चा की. बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी संग सेल्फी क्लिक की थी. सोशल
मीडिया पर पीएम मोदी संग स्टार्स की सेल्फी खूब वायरल हुई थीं.
नुसरत जहां
बंगाली
एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां अपने पहनावे और प्रोग्रेसिव नजरिए के
चलते सुर्खियों में रहती हैं. नुसरत जहां के संसद में शपथ ग्रहण के दौरान
मांग में सिंदूर और हाथ में लाल चूड़ा पहनकर पहुंची थी. इसे लेकर बवाल हो
गया था. मांग में सिंदूर और हाथ में लाल चूड़ा पहने नुसरत की तस्वीरें खूब
वायरल हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा ने अपने मेट गाला 2019 लुक से सभी को चौंका दिया था.
प्रियंका ने सिल्वर-पेस्टल गाउन पहना था. उनका मेकअप बहुत लाउड था. हेयर
स्टाइल बहुत मैसी था. इस अतरंगी लुक को लेकर प्रियंका को ट्रोल भी किया
गया.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म
फेस्टिवल 2019 में अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाईं. दीपिका ने कई फोटोशूट कराए.
लेकिन दीपिका का ये लुक काफी वायरल हुआ था और इस लुक को लेकर वो बहुत ट्रोल
भी हुई थीं.
अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ये बिकिनी
तस्वीर शेयर की थी. देखते ही देखते अनुष्क शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया
पर वायरल हो गई. इस बिकिनी फोटो को लेकर अनुष्का शर्मा का मजाक उड़ाया
गया. अनुष्का की बिकिनी तस्वीर पर बने कई सारे मीम्स वायरल हुए थे.
नेहा कक्कड़
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन शो में कुछ ऐसा कुछ हुआ कि जिसने सभी को चौंका देगा. दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट जज नेहा कक्कड़ को किस किया. इसके बाद उनकी वो तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
सिगरेट पीते हुए प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. वायरल फोटो में प्रियंका चोपड़ा सिगरेट पीती हुई नजर आई, जबकि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी सिगार पीते दिखाई दिए. इस पर प्रियंका को बहुत ट्रोल किया गया क्योंकि वो अस्थमा की मरीज हैं, ऐसे में उनका सिगार पीना और दूसरों को प्रदूषण नहीं फैलाने की सलाह नहीं देना, किसी को रास नहीं आया.
राखी सावंत
यूं तो राखी सावंत अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन जुलाई महीने में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया था. राखी ने मुंबई स्थित होटल में NRI रितेश से सीक्रेट वेडिंग कर ली. शादी बहुत प्राइवेट सेरेमनी में हुई. राखी की ब्राइडल लुक की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.